शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

ना खोया ना पाया

ना खोया ना पाया,

कुछ होता तो खोता,

कुछ होता तो पाता,

कुछ पाता तो खोता।